सांसद केपी यादव ने की टीकाकरण की अपील, कहा- ‘बचाव ही उपाय है’

शिवपुरी, मोनू प्रधान। कोरोना से बचाव हेतु सभी को टीकाकरण आवश्यक रूप से कराना है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 21 जून से 30 जून तक टीकाकरण महाभियान चला रही है। मध्य प्रदेश सहित संसदीय क्षेत्र में भी टीकाकरण अभियान में लोग उत्साह से टीकाकरण करा रहे हैं। सांसद केपी यादव ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का दिन है कि हमारे कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। यह शीघ्र ही अस्तित्व में आ जाएगा और कोलारस के नागरिकों को ऑक्सीजन के लिए किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। भगवान ना करें इस प्रकार का कोई भी वातावरण निर्मित हो लेकिन सब की सुरक्षा के लिए तैयारी करना हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जिम्मेदारी है। ये बात सांसद केपी यादव द्वारा कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र शेड निर्माण के भूमि पूजन के दौरान व्यक्त किए गए।

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बीच कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी किसानों को बड़ी राहत


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।