MP News : स्कूल फीस-पुस्तकों पर अधिक राशि नहीं वसूल सकेंगे स्कूल, प्राचार्यों को मिले निर्देश, छात्रों को मिलेगा लाभ

MP school

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी (shivpuri ) जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मा.शि.मण्डल (MPBSE), सीबीएसई (CBSE) एवं आईसीएससी (ICSC) के समस्त अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के समस्त प्रबंधक, प्राचार्य (principals) अथवा प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए है कि अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उपयोग में आने वाली पुस्तकें प्रकाशक के नाम सहित तथा प्रत्येक कक्षा में लिए जाने वाली विद्यालय शुल्क की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे।

MP News : स्कूल फीस-पुस्तकों पर अधिक राशि नहीं वसूल सकेंगे स्कूल, प्राचार्यों को मिले निर्देश, छात्रों को मिलेगा लाभ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”