भाजयुमो जिला अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

Published on -

शिवपुरी| भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| पिछले दिनों मुकेश एवं बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव का थाने में पुलिसकर्मियों के साथ विवाद हुआ था। इन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर प्रकरण दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है| 

मुकेश चौहान का सुभाषपुरा थाने में बस का चालान करने को लेकर पुलिस से विवाद हुआ था और बाद में वीडियो वायरल हो गया था| जिसे लेकर बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष और रिटायर एसआई रणवीर यादव व मुकेश चौहान पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने मुकेश चौहान को गिरफ्तार किया है| ख़ास बात यह है कि एक दिन पहले ही भाजपा द्वारा खाद की समस्या सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किये गए खेत धरना कार्यक्रम में भाजयुमो के अध्यक्ष व बस ऑपरेटर मुकेश चौहान स्थानीय सांसद और अन्य नेताओं के साथ बैठे दिखाई दिए।  

धरना स्थल पर मौजूद लोग इस बात को लेकर तरह तरह की बातें करते रहे। उनका कहना था कि पुलिस जिसे ढूढ रही है वह शहर के माधव चौक चौराहे पर आयोजित धरने में बैठा हुआ है और पुलिस को दिखाई नहीं दे रहा। इस सम्बन्ध में मीडिया में खबरे आने के बाद रविवार को आखिरकार मुकेश चौहान की गिरफ्तारी की गई है| वही इस मामले में अभी पुलिस ने अपने ही विभाग के रिटार्डड एसआई बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर यादव को गिरफ्तार नहीं किया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News