Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां, करैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फैक्ट्री से बरामद अवैध शराब को जब्त कर लिया। बता दें जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री की फैक्ट्री का भंड़फोड़
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि करैरा जेल के सामने एक गोदाम को किराए पर लेकर बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री पंकज लोधी बिजली कंपनी की ठेकेदारी की आड़ में अवैध शराब की फैर्ट्री का संचालित कर रहा था। वहीं रविवार को पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीआई सुरेश शर्मा मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को फैक्ट्री में 8 लोग शराब के क्वार्टर बना रहे थे। पुलिस ने शराब बनाने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि महामंत्री पंकज लोधी पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया और वह फरार हो गया।
पुलिस ने आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि भौंती थाना क्षेत्र के मुहार में भी शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस जगह पर भी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की इस दौरान पुलिस को 375 लीटर अवैध शराब के साथ शराब पैकिंग की जाने वाली सामग्री बरामद हुई। जिसे जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि करैरा पुलिस ने अवैध शराब के मामले में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियो में खनियाधाना के गोरवर गांव के रहने वाले महाजन पुत्र प्रेमनारायण और भिंड जिले के राजेश सिंह पुत्र मोहर सिंह लोधी, सतेन्द्र लोधी पुत्र रामअवतार सिंह, ब्रजकिशोर पुत्र पूरन सिंह लोधी, भाव सिंह पुत्र जसवंत सिंह लोधी, जितेंद्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह लोधी के नाम शामिल है। जबकि मोहार गांव में कार्रवाई के दौरान रामजी लाल पुत्र सुम्मेर लोधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं 34(1), 34(2), 49(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पुलिस की तहकीकात जारी है।
शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट