सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालना पूर्व जनपद अध्यक्ष को पड़ा महंगा, कारण बताओ नोटिस जारी

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (shivpuri) जिले में पिछोर जनपद में पूर्व अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर रिटर्निंग ऑफिसर, पंच, सरपंच के लिए विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया। जिस पर रिटर्निंग अधिकारी ज्योति लाक्षाकार ने कार्रवाई करते हुऐ अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़े…कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने दिव्यदत्य शाह को प्रदान किया निर्वाचित प्रमाण पत्र

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालना पूर्व जनपद अध्यक्ष को पड़ा महंगा, कारण बताओ नोटिस जारी

बता दें कि कुछ देर बाद पोस्ट को हटा दिया गया, पिछोर जनपद के पूर्व अध्यक्ष लोकपाल लोधी ने अपने एफबी आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने तहसीलदार लक्षकार के रवैया को हिटलर शाही बताया हैं, साथ ही आगे उन्होंने लिखा कि वह एक लाख रूपए लेकर केमखेडा तिजारपुर के जीते हुए प्रत्याशी को गणना पर्ची के आधार पर हरा रही हैं। इस पोस्ट के बाद लोकपाल लोधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालना पूर्व जनपद अध्यक्ष को पड़ा महंगा, कारण बताओ नोटिस जारी

यह भी पढ़े…जीत की खुशी मातम में बदली, स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से 2 की मौत, 6 घायल

जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार और नायब तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारी ज्योति लक्षाकार ने बताया कि पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछोर ने सोशल मीडिया पर आर.ओ., पंच और सरपंच पद के विरूद्ध वक्तव्य दिए जाने के कारण पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पिछोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी के विरुद्ध भी बयान दिया गया है जबकि रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत निर्वाचन जनपद पद के लिए आर.ओ. नहीं है। इस संबंध में अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस भेजा और कहा कि जो भी वक्तव्य दिया है वह किस आशय से दिया है और उक्त वक्तव्य आर.ओ. के विरूद्ध दिया गया है तो साक्ष्य एव दस्तावेज सहित 17 जुलाई तक शाम 5.30 बजे के पहले देना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर पिछोर जनपद के पूर्व अध्यक्ष लोकपाल लोधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News