यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापना, ढाबे पर खपाते ही धराये

शिवपुरी, मोनू प्रधान| ज़िले की कोलारस थाना पुलिस (Kolaras Police) ने नकली नोट (Fake Currency) छापकर बाजार में खपाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है | यह लोग अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के निवासी बताये जा रहे है और इन्होंने नक़ली नोट छापना गूगल और यूट्यूब से सीखा था।

जानकारी के मुताबिक, बाज़ार से यह लोग 20 या 30 रुपये का सामान लेकर 200 रुपये का नकली नोट देते थे और दुकानदार से शेष बचे असली नोट ले लेते थे। बताया जा रहा कि यह लोग अशोकनगर से कोलारस आये थे और एक होटल पर नकली 200 रुपये के नोट से कुछ सामान खरीद रहे थे तब ही होटल संचालक को नोट के नकली होने की आशंका हुई तो उसने पुलिस को बुलाकर इनको पकड़वा दिया।

पुलिस ने नकली नोट छापकर खपाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपियों के कब्जे से प्रिंटर सहित 200 रुपये के 19 नोट बरामद किये हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News