शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी जिले के खनियाधाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां 10 हजार का इनामी वांटेड सिनावलखुर्द का रहने वाला महेंद्र यादव उम्रकैद का आरोपित आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान पैरोल पर बाहर आया था। जानकारी के अनुसार खनियाधाना पुलिस ने 17 वर्ष से फरार 10,000 का इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- MP के लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, बिजली होगी महंगी, जाने कारण
गौरतलब है कि आरोपी पैरोल पर बाहर आने के बाद वह वापस जेल नहीं गया। आरोपी महेन्द्र यादव ने वर्ष 2002 में ग्राम सिनावल खुर्द मे लगातार तीन हत्याओ की वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। वर्ष 2003 मे उक्त आरोपी को हत्या के आरोप मे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था। वर्ष 2005 से वह हत्या के मामले मे वह जेल ग्वालियर से पैरोल पर बाहर आया था। जिसके बाद वह फरार हो गया।
यह भी पढ़े- अगर आप भी चला रहे Ola ई-स्कूटर तो जान ले इसमें आई एक और बड़ी समस्या
माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर ने वर्ष 2005 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जो अभी तक लम्बित पड़ा हुआ था। आरोपी करीब 17 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के विरूध्द हत्या, हत्या का प्रयास, लूट डकैती की तैयारी, अवैध हथियार रखने और चोरी जैसे कुल 23 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपित आजीवन कारावास की सजा काटते दौरान पैरोल पर बाहर आया उस पर फरारी के दौरान इनाम घोषित किया गया था।
यह भी पढ़े- Kabhi Eid Kabhi Diwali : 25 साल छोटी एक्ट्रेस संग सलमान खान की बनेगी जोड़ी, आज से शुरू होगी शूटिंग
आरोपी वर्ष 2005 से हत्या के मामले मे जेल ग्वालियर से पैरोल जम्प पर फरार था। जिस पे बीते दिन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा स्थाई वारंटी, फरार, इनामी बदमाश को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर देवेन्द्र सिह कुशबाह के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी, फरार, इनामी बदमाश के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशन में आज इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़े- क्या आपको भी हो जाती है लंबी थकान तो इसे हल्के में ना लें, यह संकेत है इस गंभीर बीमारी का
तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखबीर द्वारा सटीक सूचना मिली थी कि फरारी इनामी बदमाश महेन्द्र यादव ग्राम सिनावल खुर्द मे अपने घर पर है। उक्त सूचना पर फोर्स ग्राम सिनावल खुर्द पहुचा तो आरोपी महेन्द्र सिह यादव पुत्र बहोरन सिंह यादव उम्र 53 साल का घर पर मिला। जिसके कब्जे से एक बारह वोर दोनाली बन्दूक व छः जिन्दा राउण्ड व 17 खाली खोखे कमर पट्टे के जप्त किये गये।