शिवपुरी : खनियाधाना में हो रही राशन की कालाबाजारी, गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। एक तरफ लॉकडाउन (lockdown) की मार, तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की मार से गरीब परेशान है। इस भीषण महामारी की स्थिति में शासन द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए राशन दुकानों पर पोस मशीन की अनिवार्यता हटाकर फ्री गेहूं देने की घोषणा की है। जिसमे सेल्समेन अधिकारियों से मिलकर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ताजा मामला शिवपुरी (Shivpuri) के खनियाधाना (Khaniadhana) के पास महरौली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का है। जहाँ सेल्समेन ने अधिकारियों सांठगांठ से 3 माह के राशन की कालाबाजारी कर दी है। अधिकारियों और सेल्समेन द्वारा गरीबों का राशन बेंचकर अपना पेट भर लिया।

यह भी पढ़ें…महीनों पहले करोड़ों का घोटाला करने वाले पटवारी पर नहीं हुई कार्रवाई, जांच अधिकारी मौन

गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान महरौली में पीडीएस के तहत गरीबों को वितरित किए जाने वाले गेंहू, चावल, शक्कर, नमक और नीले मिट्टी तेल को खुले बाजार में बेचा जा रहा है। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग को कई महीने से मिल रही है। लेकिन शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे परेशान होकर आज ग्रामीणों ने खनियाधाना तहसील कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। जिसके तत्काल बाद तहसीलदार ने संपूर्ण स्थिति समझ कर सेल्समेन को फटकार लगाई। सेल्समैन को राशन वितरण करने के निर्देश दिए और कहा अगर राशन वितरण में अब समस्या आई तो कार्रवाई करूंगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur