महीनों पहले करोड़ों का घोटाला करने वाले पटवारी पर नहीं हुई कार्रवाई, जांच अधिकारी मौन

मुंगावली, स्वदेश शर्मा। अभी तक सुना था कि राजस्व विभाग (Revenue Department) के कर्मचारी जिस व्यक्ति पर मेहरवान हो जाये उनकी तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देते हैं। लेकिन ऐसा हकीकत में करके दिखाया है बहादुरपुर तहसील के गांव बीलाखेड़ा, पीपलखेड़ा व चमराई गाँव पर तैनात रहे तत्कालीन पटवारी (Patwari) रवि बनिया ने। जिसने अपने चहेतों को रातों रात जागीरदार बना दिया। इसने लोगों को न केवल इस शासकीय जमीन पर पट्टा आवंटित कर दिये, बल्कि अधिकारियों के हस्ताक्षर करके उनको भू-अधिकार पुस्तिका भी बनाकर दे दीं हैं। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि यह पटवारी लगातार इस करोड़ों की भूमि पर लोगों को पट्टे के साथ-साथ भू अधिकार पुस्तिका देता रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस ओर नही गई।

शिकायत होने के बाद अधिकारियों द्वारा इस पटवारी को निलंबित तो कर दिया लेकिन आज भी उक्त आरोपित पटवारी उन्ही गांवों में कार्य कर रहा हैं । जबकि निलंबन के समय कोई भी कर्मचारी को उसी गाँव में कार्य करने की कतई अनुमति नहीं दी जा सकती। जिसको देखकर लगता है कि अधिकारियों द्वारा करोड़ो के भ्रष्टाचार में लिप्त इस पटवारी के मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur