शिवपुरी, मोनू प्रधान।मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Madhya Pradesh news) में आज मंगलवार को कलेक्टर (Shivpuri Collector)) सभागार में हुई जनसुनवाई में खेल की समस्याओं को लेकर कुछ बच्चे अपनी समस्या सुनाने पहुँचे थे, इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एक बच्चें को गोदी उठा लिया और उसे ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठा दिया और बच्चे की समस्याओं को सुना।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! 25000 तक बढ़ सकती है पेंशन, जानें कैसे
दरअसल, बच्चे शिवपुरी कलेक्टर के सामने अपनी समस्या सुनाने में सहम रहे थे। बच्चे कलेक्टर से खुल कर बात कर सके इसलिए एक छोटे बच्चे को शिवपुरी कलेक्टर ने गोद में उठा लिया और अपनी कुर्सी पर बैठा दिया और उसे एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया और पास की कुर्सी पर बैठ कर बच्चों की समस्या को सुना।
MPPSC Recruitment 2021 : इन पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जल्द करें एप्लाई
वहीं बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि बीते दो वर्षों से कोरोना के चलते खेल विभाग द्वारा समर कैम्प का आयोजन नहीं हुआ है इसके साथ ही उन्हें स्पोर्ट ड्रेस, जूते आदि का अभाव है अगर उन्हें कोई मदद मिल जाये तो उनकी रुचि खेल की ओर वरकरार बनी रहेगी। कलेक्टर ने सभी बच्चों की समस्या को सुना और भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि बचपन से भी आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत हो सकती है।