बरसाती गंदा पानी पीने से 27 बच्चे हुए बीमार, दो गंभीर

Published on -
shivpuri-news-27-children-were-sick--two-seriously-after-drinking-dirty-water

शिवपुरी| मोनू प्रधान| जिले की कोलारस तहसील के ग्राम धामनटूक में तलैया में भरा बरसाती पानी पीने से 27 बच्चों को उल्टी दश्त की शिकायत हो गई।इस दूषित पानी में बच्चे नहा भी लिए।इन बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी जैसे ही सीएमएचओ को मिली ,वैसे ही उन्होंने अस्पताल की एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से बीमार बच्चों को लाकर कोलारस और बदरवास के अस्पतालों में भर्ती कराया।इनकी कुल संख्या 27 थी।इनमें से जिन 2 बच्चों की हालत ज्यादा खराब थी,उन्हें जिला चिकित्सालय शिवपुरी लाया गया।

बीमार बच्चे की दादी का कहना है कि एकाएक के बच्चों को उल्टी दश्त के साथ ठंड के साथ बुखार भी आ गया।जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।अब बच्चे ठीक हो रहे हैं।डॉक्टर अच्छा इलाज कर रहे हैं।

 जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि ये बच्चे बरसात के भरे पानी में नहाने व उसी दूषित पानी को पीने से बीमार हुए।इनमें से 2 बच्चों को हाई वायरल बुखार चढ़ गया।जिनका इलाज ज़िला चिकित्सालय में किया गया।अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News