Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की खनियाधाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस को सिलपुरा नाई की बगिया का रहने वाला नन्नू केवट नाम के गांजा तस्कर को पकड़ा था। आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख रुपए की कीमत का दो किलो गांजा पकड़ा था।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की आरोपी ने अपना मुंह खोलते हुए जिन लोगों से गांजा खरीदता था उनके भी नाम उगल दिए। आरोपी नन्नू केवट की निशानदेही पर खनियाधाना पुलिस ने गांजा तस्कर जीजा-साले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांजा तस्कर जीजा-साले से ढाई किलो गांजा जब्त कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी नन्नू केवट ने बताया था कि करीब पिछले एक वर्ष से गांजे का धंधा कर रहा है उसे यह गांजा उपलब्ध ग्राम मनगुली थाना पिछोर के रहने वाले प्राण सिंह लोधी (30) और कल्याण लोधी (20) कराते हैं। यह दोनों आपस में जीजा-साले है। अपनी एक्टिवा स्कूटी क्रमांक एमपी 33 एम एच 8665 से गांजा 6 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से देकर जाते है जिसे में गांव गांव पुडिया बनाकर ग्राहकों को ब्रिकी करता हूं।
गौरतलब है कि पुलिस ने गांजा तस्कर जीजा-साले को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि अभी हमारे पास ढाई किलो 2.5 किलो गांजा अपने होटल में छिपाकर रख दिया है। उक्त सूचना पर आरोपियों के कब्जे से 2.5 किलो सूखा गांजा और गांजा सप्लाई करने वाले वाहन एक्टिवा स्कूटी क्रमांक एमपी 33 एम एच 8665 बरामद किया। अभी तक आरोपियों के कब्जे से कुल 4.5 किलो गांजा और एक्टिवा स्कूटी को बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 3.5 लाख रुपए आंकी गई है।
शिवपुरी से शिवम पांडेय की रिपोर्ट