Shivpuri Crime News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के रहने वाले सांसद प्रतिनिधि पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि सांसद प्रतिनिधि पर पहले गोली चलाई गई। जो कनपटी को छूते हुए निकल गई। इसके बाद हमलावरों ने लाठी, डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पहले शिवपुरी के जिला अस्पताल इसके बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
यह है मामला
बता दें कि घटना उस समय घटित हुई जब सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट रेल्वे स्टेशन पर बॉकिंग करने गए तभी आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने पहले फायरिंग कर फिर तलवार ओर लाठी, डंडों से हमला बोल दिया और इस हादसे में जयपाल जाट गंभीर रूप से घायल हो गए है। गंभीर रूप से घायल हालात में उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से नवजीवन हॉस्पीटल में रैफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयपाल जाट निवासी कोलारस के है उनके भाईयों का पड़ोस में रहने वाले मनप्रीत सरदार से विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते ही उक्त हमलावरों को पहले से ही पता था कि वह हर रोज शाम के समय रेलवे स्टेशन पर शाम को टहलने आते हैं। तभी अकेला पाकर मनप्रीत सरदार ने सामने से उनपर कट्टे से फायर झोंक दिया। गोली मेरे कान को छूती हुई निकल गई। इसके बाद लगभग सात से आठ लोग लाठी, ठंडों से मेरे ऊपर टूट पड़े। मेरे सिर में पीछे से लुहांगी मार दी इसके बाद में जमीन पर गिर गया सभी लोग मेरे ऊपर लाठियां बरसाते रहे और में बेहोश हो गया।
पुलिस ने शुरू की जाँच
इसी दौरान जयपाल जाट के साथ मौजूद रानू भार्गव लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। रानू ने अपनी सूझबूझ दिखाई और थोड़ी दूर आयोजित हो रहे शादी समारोह में घुस गया जहां उसने मदद की गुहार लगाई। इसके बाद एक साथ कई लोगों को आता देख हमलावर जयपाल जाट को छोड़कर भाग निकले। इसके बाद जयपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल होने के कारण ग्वालियर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सरदार,सुभाष परिहार और उनके चार अन्य साथियों के खिलाप हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट