Shivpuri News : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपए की कीमत के 20 देशी कट्टों व दो 315 बोर की बंदूक और 25 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज है।
यह है मामला
बता दें कि थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आंढर का उदयभान रावत अबैध हथियार बेंचने का धंधा कर रहा है । सूचना पर करेरा पुलिस वल ग्राम आंढर मे नरेश पाल की कुंआ पर बनी मडैया के पास पहुंचे। जहाँ पर आरोपी उदयभान पुत्र प्रतीम सिंह रावत उम्र 35 बर्ष नि. आंढर थाना करैरा को दवोच लिया और तलाशी लेने पर 315 बोर की कट्टा 2 राउन्ड मिले।
उदयभान को लाकर पुलिस ने थाने में कड़ी पूछताछ की थी। जिसमें उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उदयभान के खेत पर बने कमरे में एक बोरी में छुपाकर रखे 19 देशी कट्टे, दो सिंगल शॉट, 315 बोर की बंदूक, 315 बोर के 23 जिंदा कारतूस को बरामद किया था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी पिछले 10 वर्षों से अवैध हथियार बेचने का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज है। आरोपी सीहोर, दतिया और करैरा थानों में दर्ज तीन मामलों का स्थाई वारंटी भी है। बताया गया है कि आरोपी दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी जिलों में भी हथियार सप्लाई करता था। आरोपी उदयभान से अन्य सप्लायरों के संबंध मे एवं कहां-कहाँ कट्टे बिक्री किये है उस संबंध मे पूछताछ की जा रही है।