Shivpuri News : शिवपुरी जिले के नरवर वेयरहाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गेहूं व चावलों की बोरियों के ऊपर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि गेहूं व चावल का वजन को बढ़ाया जा सके। बताया जा रहा है कि वेयरहाउस संचालकों द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ करके गेहूं व चावल की कालाबाजारी की जाती है। जैसे ही गेहूं व चावल का वजन कम हो जाता है। वजन बढ़ाने के लिए वेयरहाउस में गेहूं व चावल के ऊपर पानी का छिड़काव करवाया ताकि गेहूं व चावल की हुई कालाबाजारी को लेवल में लाया जा सके।
पानी छिड़कने का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
नरवर बेयर हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक शख्स गेहूं व चावल के कट्टों पर पानी का छिड़काव करते हुए नजर आ रहा है। उसी समय एक शख्स वीडियो बना रहा होता है और उससे पूछता है कि आप पानी का छिड़काव क्यों कर रहे हो लेकिन पानी छिड़कने वाले के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता।
वीडियो बना रहे शेर सिंह ने बताया कि वहां पर बालाजी ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधि ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उनको कॉल किया गया और कहा गया कि आपके साइन होने हैं जिस वक्त शेर सिंह वेयरहाउस पर साइन करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गेहूं व चावल ऊपर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जब उन्होंने इस संबंध में पानी का छिड़काव कर रहे व्यक्ति से पूछने का प्रयास किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। शेर सिंह ने आगे बताया कि पानी का छिड़काव इसलिए किया जाता है कि वजन बढ़ाया जा सके। जिससे गेहूं व चावल की आसानी से कालाबाजारी की जा सके।
पानी के छिड़काव से चावल हो जाता है खराब
पानी के छिड़काव के कारण चावल व गेहूं का वजन बढ़ जाता है लेकिन इससे जिन लोगों को चावल व गेहूं का वितरण किया जाता है उनको खराब स्थिति में मिलता है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी घातक असर पड़ सकता है।
इस संबंध में जब वेयरहाउस के मैनेजर शाक्य साहब से बातचीत करने का प्रयास किया तो 2 बार में एक भी बार उन्होंने कॉल नहीं उठाया। और बाद में मोबाइल को बंद कर दिया।
शिवपुरी से आशीष पांडेय की रिपोर्ट