शिवपुरी पुलिस ने एटीएम काटकर चोरी करने बाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। जिले में 11 दिसंबर को चोरों ने तीन बैंकों के ATM काटकर करीब 42 लाख रूपये चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। आज इस पूरे मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने चोरों की तफ्तीश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। और आरोपियों से बलेनो कार एवं कुल 6 लाख 20 हजार रूपये चोरी के बरामद किये। साथ ही पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़े… जबलपुर में भी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत, करीबन 3 लाख को लगना है बूस्टर डोज


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”