शिवपुरी पुलिस ने एटीएम काटकर चोरी करने बाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। जिले में 11 दिसंबर को चोरों ने तीन बैंकों के ATM काटकर करीब 42 लाख रूपये चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया। आज इस पूरे मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने चोरों की तफ्तीश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। और आरोपियों से बलेनो कार एवं कुल 6 लाख 20 हजार रूपये चोरी के बरामद किये। साथ ही पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़े… जबलपुर में भी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत, करीबन 3 लाख को लगना है बूस्टर डोज

हम आपको बता दें कि थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिह राठौड एवं एडी प्रभारी रविन्द्र सिह सिकरवार, प्रवीण त्रिवेदी के साथ पुलिस टीम बनाकर घटना के फुटेजों के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश जारी की गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज उत्तराखण्ड, हरियाणा, मेवात, राजस्थान राज्यों मे सर्कुलेट करवाये गये, जिससे मेवात से एक सूचनाकर्ता ने थाना प्रभारी फिजीकल को सूचना दी कि इस प्रकार की घटना को यहां के कुछ लोग अंजाम देते हैं हो सकता है कि शिवपुरी मे जो घटना घटित हुई है वो इन्ही के द्वारा की गई हो।

यह भी पढ़े… AIIMS Recruitment 2022: इन पदों के लिए 15 फरवरी लास्ट डेट, 2 लाख तक सैलरी, जानें आयु-पात्रता

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे एक पुलिस टीम बनाकर मेवात रवाना किया जहां उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों की स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की गई तब एक आरोपी को हरियाणा मेवात पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक साथी शिवपुरी जिले के थाना सीहोर मे गाँव कांकर का रहने बाला है । जिसपर से पुलिस व्दारा ग्राम कांकर से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया । उक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बलेनो कार एवं कुल 6 लाख 20 हजार रूपये चोरी के बरामद किये। घटना मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस लगातार आरोपियो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी में लगी हुई है।

यह भी पढ़े… पत्नी के सामूहिक बलात्कार के आरोपी को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिह राठौड , ए.डी. प्रभारी रविन्द्र सिकरवार , उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि गुलशन सोनकर, सउनी लोकनाथ भगत , सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर. सत्यवीर सिह , प्र.आर. अंजीत तिवारी ,प्र.आर. केशव तिवारी , प्र.आर. नरेश यादव, प्र.आर. उस्मान ,प्र.आर. चन्द्रभान ,आर. पुष्पेन्द्र सिह , आर. हरेन्द्र , आर. अनुप व सायबर सेल आआर. विकास सिह की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News