शिवपुरी पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा

shivpuri news

Shivpuri News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रेत माफिया का आतंक चरम सीमा पर है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम भी लगातार रेत माफिया व अवैध रेत का भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में तहसीलदार पुलिस ने मौके से रेत से भरे एक ट्रेक्टर को पकड़ लिया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जिले के बैराड़ के बीलबरा माता गांव में स्थित नदी में हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार पुलिस ने मौके पर रेत से भरे एक ट्रेक्टर को पकड़ लिया जिसे थाने लाते समय ट्रेक्टर चालक ने पुलिस को चकमा देकर ट्रेक्टर फरार हो गया। जिसका बैराड़ तहसीलदार संतोष धाकड़ ने पीछा किया तो ट्रेक्टर चालक ने उनकी कार को कट मार दी जिससे अधिकारी व टीम ने किसी तरह से जान बचाई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”