शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद तात्या टोपे के नाम पर रखा जाए : सांसद डॉ केपी यादव

Amit Sengar
Published on -

गुना/शिवपुरी,संदीप दीक्षित/मोनू प्रधान। अमर शहीद तात्या टोपे ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हुए देश के नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रवाह किया। ऐसे महान शूरवीर क्रांतिकारी महापुरुष को आने वाली पीढ़ियां सदा के लिए याद रखें इसके लिए मैंने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर मांग की है कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद वीर तात्या टोपे स्टेशन रखा जाए। उक्त मांग गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव ने की।

यह भी पढ़े…कानपुर के ठग ने इंदौर के शक्कर व्यापारी के साथ कि लाखों की ठगी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

गौरतलब है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तात्या टोपे भारतीय क्रांतिकारियों के प्रमुख सेनानायक रहे, जिन्हें अंग्रेजों द्वारा धोखे से शिवपुरी के निकट बंदी बना लिया गया था एवं शिवपुरी में उन्हें फांसी की सजा दी गई थी उक्त स्थान पर अमर शहीद क्रांतिकारी तात्या टोपे जी का स्मारक भी बना हुआ है। सांसद डॉक्टर के पी यादव जी का मानना है कि आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति की भावना प्रबल हो इसके लिए वे सदैव क्रांतिकारी, महापुरुषों के स्मारक- समाधि स्थल को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं। सांसद यादव का कहना है कि जिन महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता प्रदान की है उनकी पूजा हमें सदैव करनी चाहिए एवं नवागत पीढ़ी को उनके बारे में बताना चाहिए। जिससे कि उनकी यशोगाथा अमर रहे।सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल को विकसित करने के लिए लोकसभा में भी आवाज उठाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव में वर्ष में देश के गुमनाम शहीदों क्रांतिकारियों को उचित स्थान दिलाए जाने हेतु आग्रह किया जिससे देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारियों को आने वाली पीढ़ी सदैव याद रख सकें।

शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद तात्या टोपे के नाम पर रखा जाए : सांसद डॉ केपी यादव

यह भी पढ़े…NIRDPR Vacancy 2022 : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में निकली भर्ती

सांसद डॉक्टर के पी यादव की इस पहल पर रेलवे विभाग द्वारा सराहना करते हुए सकारात्मक कार्यवाही के संकेत प्रदान किए हैं साथ ही अपेक्षा जताई जा रही है,कि निकट भविष्य में शीघ्र ही शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद वीर तात्या टोपे जी के नाम पर घोषित होगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News