शिवपुरी| कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र शिवपुरी जिला मुख्यालय पर दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सिंधिया ने शिवपुरी में ही एक जनसभा को संबोधित किया| वहीं सिंधिया की सभा में मंच से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री केपी सिंह कुछ ऐसा कह गए कि सुनने वाले भी हैरान हो गए| सिंधिया आगे उन्होंने खुद को बैलगाड़ी के पीछे चलने वाला कुत्ता बता दिया|
केपी सिंह क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाते हैं और लगातार 6 बार से विधायक हैं| पिछले दिनों मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने पर उनकी नाराजगी सामने आई थी, वहीं उनके समर्थकों ने तो कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी तक कर दी थी| ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में पिछोर विधायक केपी सिंह ने खुद को कुत्ता बताया जो कि बैलगाड़ी के नीचे चलता है । केपी सिंह ने कहा कि सिंधिया जी आप और प्रियदर्शनी यहाँ से चले जाओ, फिर भी जनता आपको वोट देती है, और आगे भी देगी, हम तो बेलगाड़ी के नीचे जो कुत्ता चलता है और सोचता हैं, गाड़ी वही चला रहा है हम वैसे ही हैं| विधायक का यह बयान सुर्ख़ियों में आ गया है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है|
मंत्री नहीं बनाने पर हुए थे नाराज
केपी सिंह को दिग्विजय का करीबी माना जाता है| पिछोर सीट से विधायक हैं और लगातार छह चुनाव जीतने के बाद भी मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज चल रहे हैं| पहले उनकी नाराजगी भी सामने आ चुकी है| जब मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किया गया था तो समर्थकों ने जमकर हल्ला मचाया था और इस्तीफों की चेतावनी दे दी थी| मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले ही समर्थकों ने बधाई के बैनर लगा दिए थे, लेकिन जब लिस्ट में केपी सिंह का नाम नहीं था तो समर्थकों ने विरोध कर दिया था| हालाँकि केपी सिंह कहते रहे हैं कि कोई नाराजगी नहीं है|