Shivpuri News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां माधव राष्ट्रीय उद्यान में आज तीन टाइगर छोड़े जाने हैं, उससे पहले ही बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, एक मादा बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व से आना थी लेकिन आखिरी वक्त पर बाघिन नहीं मिली जो कि अभी तक पकड़ से बाहर है। इस बात को अब तक लगभग 24 घंटे हो चुके हैं। बता दें कि गुरुवार देर शाम तक बांधवगढ़ से मादा बाघ और सतपुड़ा से नर बाघ को शिवपुरी के लिए रवाना किया गया था। जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व से जो बाघिन लाई जानी थी उसकी तलाश की जा रही है लेकिन वह अभी तक नही मिली है। टाइगर रिजर्व में तीन बाघिन चिन्हित की गई थी जिसमें से एक को माधव राष्ट्रीय उद्यान में भेजना था।
बाघिन की तलाश जारी
मामले को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक का कहना है कि अभी तलाश जारी है जैसे ही मादा टाइगर पकड़ में आती है तो उसे शिवपुरी के लिए रवाना किया जाएगा। हमारी टीम द्वारा लगातार बाघिन की तलाश जारी है। इस बात से अधिकारी काफी ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं। फिलहाल, दो बाघों के सही सलामत पहुंचने की सूचना उन्हें प्राप्त हो चुकी है। बता दें कि यह एक चिंताजनक समस्या भी है क्योंकि बाघिनों की संख्या पहले से कम हो गई है। जिसके कारण टाइगर रिजर्व का विकास भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, इस मामले में स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।