शिवपुरी।
जिले में एक युवक ने पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज न किए जाने के लेकर थाने में ही खुद को आग लगा दीहालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग को बुझा दिया लेकिन तब तक युवक काफी जल चुका था. जली अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. . युवक का नाम राजेश जाटव है.
युवका का आरोप है कि उसकी पत्नी और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने को लेकर पुलिस हीलहवाली कर रही थी. युवक की मानें तो उसने अपनी पत्नी और 2 बर्ष के बच्चे को बस स्टैंड से मनपुरा जाने के लिए बस में बैठाया था, लेकिन वो वहां नहीं पहुँचे. बस कंडक्टर से पता किया तो उसने बताया कि वह फिजिकल थाना क्षेत्र के दो बत्ती चौराहे पर अपने बच्चे के साथ उतर गई थी यानि वह मनपुरा गई ही नहीं.
उसके बाद उसने अपनी पत्नी व बच्चे को सब जगह ढूंढा लेकिन वे कहीं नहीं मिले. युवक परेशान होकर फिजिकल थाने पहुँचा जहां थाना प्रभारी ने उसकी बात सुनकर उसे कोतवाली जाने को कहा और जब वह कोतवाली गया तो वहां से उसे फिजिकल थाना जाने को कहा. सुनवाई न होने से परेशान होकर उसने खुद को आग लगा ली.