MP News: प्रभारी नेता के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर हुई गाली-गलौच

शिवपुरी।

एमपी(mp) में कांग्रेस पार्टी(congress party) में गुटबाजी और अंतरकलह किसी से छुपी नही है। आए दिन कांग्रेस नेताओं के विवाद के मामले सामने आते रहते है।कभी आरोप-प्रत्यारोप मीडिया में सुर्खियां बनते है तो कभी मारपीट के वायरल वीडियो। अब उपचुनाव(by election) से पहले शिवपुरी से मामला सामने आया है, यहां कांग्रेस प्रभारी के सामने ही दो नेता आपस में भिड़ गए।विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे गालियां तक दे डाली। घटना के बाद पार्टी नेताओं में माहौल गर्म हो चला है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस प्रभारी वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे। इस दौरान पोहरी के ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी और यूथ सेवादल अध्यक्ष शिवांश जैमनी के बीच विवाद हो गया । बात इतनी बढी की दोनों के बीच गाली गलौच हो गई। हैरनी की बात तो ये है कि घटना के बाद माहौल इतना गरमा गया कि प्रभारी राजकुमार पटेल को बीच में आकर दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया गया।इसके बाद दोनों नेता चुप हुए। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर कांग्रेस की अतंर्कहर को उजागर कर दिया।हालांकि यह पहला मौका नही है, इसके पहले भी कई विवाद के मामले सामने आ चुके है। माना जा रहा है कि उपचुनाव से पहले अपनों के विवाद कांग्रेस को भारी ना पड़ जाए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News