शिवपुरी।
मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं का आतंक जारी है। हर दिन अवैध उत्खनन की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में प्रशासन एवं क़ानून के बिना किसी दर के बदमाश धड्ड्ले से उत्खनन कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब इन अवैध काम करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वन विभाग के अधिकारियों के सामने से ही अपना डंपर ले जा रहे हैं। लेकिन वन विभाग की टीम कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही।
आपको बता दें कि ताजा मामला प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा तहसील से सामने आया है। सुबह 4 बजे वन विभाग का उड़नदस्ता गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था। चेकिंग के दौरान उड़नदस्ते ने एक डंपर को जांच के लिए रोकने की कोशिश की लेकिन डंपर चालक वन विभाग की गाड़ी को ही टक्कर मारकर भाग निकला।
हालांकि इस मामले में वन विभाग के किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। बाद में वन विभाग के अमले ने डंपर का पीछा कर पकड़ लिया और सड़क पर रेत खाली करवाई लेकिन ड्राइवर इसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया।