Shivpuri News: शिवपुरी में अज्ञात लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई की तोड़ी प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Sanjucta Pandit
Published on -

Shivpuri News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चंदेरी रोड पर रातों-रात अज्ञात लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा को तोड़ डाला, जिसके बाद इलाके में सुबह जमकर हंगामा हुआ। बात पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

Shivpuri News: शिवपुरी में अज्ञात लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई की तोड़ी प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सरकारी जमीन पर रखी गई मूर्तियां

दरअसल, विधानसभा की पिछोर तहसील मूर्तियां रखने के मामले में पूरे मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है। जहां पिछले एक साल में लगभग एक दर्जन के आसपास मूर्तियां विभिन्न महापुरुषों की स्थापित की गई है। बीते 15 दिसंबर को अज्ञात लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा को तोड़ दिया। बता दें रात के समय इस रोड़ पर वाहनों का नियमित तौर पर आना-जाना लगा रहता है। वहीं, पास में बिजली के खम्बे भी तोड़ दिए, जिससे वहां बिजली की सप्लाई बंद रहे और अंधेरा बना रहे। आजतक जितनी भी मूर्तिया पूर्व में रखी गई हैं, वह सभी सरकारी जमीन पर ही रखी गयी है। जिन्हें प्रसाशन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई है और न ही अब तक मूर्तियों को हटवाया गया है।

SDM ने भी किया प्रयास

बता दें इससे पहले भी बाचरोन चौराहे पर रातों-रात बिरंगना अबन्ति बाई की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसका बहुत विरोध प्रदर्शन हुआ था पर आज तक वह प्रतिमा वहीं रखी हुई है। उसे हटाने की किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई। बता दें SDM काजल जावला ने भी एक प्रयास किया था लेकिन वो सफल नहीं हो सकी। इसके अलावा, कुछ महीने पहले ही बरेला तिराहे पर रात के अंधेरे में क्रान्तिबीर मंगल पांडेय की प्रतिमा रख दी गई। जिसे प्रशासन भी नहीं हटवा पाया। वहीं, बरबट पूरा में नए मेला ग्राउंड की पहाड़ी पर भी भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा रख दी गई थी।

शिवपुरी से शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News