माँ के साथ कथा सुनने गई मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, खेत में मिला शव

Published on -
murder in indore

Shivpuri -Innocent killed After Rape : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 6 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई, मासूम एक दिन पहले लापता हो गई, मासूम का शव जिस हालत में मिला है, उससे आशंका है, कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।  जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई है। मासूम को कल से तलाशने में लगे स्थानीय लोगों को जैसे ही बच्ची का शव मिलने की खबर मिली, वह आक्रोशित हो गई, नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। इधर, पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम की घोषणा की है।

माँ के साथ गई थी कथा सुनने 

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव की रहने वाली मासूम शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अपनी मां के साथ गौड़ बाबा मंदिर में भागवत कथा सुनने गई थी। माँ और बेटी साथ कथा सुनने बैठी, इसी बीच बच्ची वहाँ मौजूद बच्चों के साथ खेलने का बोलकर उठ गई, थोड़ी देर बाद जब वह माँ को नजर नहीं आई तो उन्हे लगा वह घर चली गई होगी , माँ भी घर आ गई लेकिन जब वह घर पर भी नहीं मिली तो सबने उसे तलाशना शुरू किया, जिसके बाद वह स्थानीय लोगों के साथ परिजन करेरा थाने पहुंचे और उन्होंने वहाँ उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, अगले ही दिन यानि आज शनिवार सुबह गांव के शासकीय स्कूल के पीछे सरसों के खेत में मासूम का शव मिला। मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वारदात में किसी परिचित के शामिल होने का अंदेशा 

जैसे ही मासूम का शव मिलने की खबर सामने आई, हड़कंप फैल गया, परिजन सहित ग्रामीण खेत में पहुंचे, इसके बाद  गुस्साए परिजनों ने टीला-बड़ौरा मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर करैरा थाना पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। हालांकि नाराज लोगों को समझाने  कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी सहित पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों सड़क से उठे, वही पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर पहचान छुपाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी पर इनाम घोषित 

आरोपी को पकड़ने के लिए और मामले की जांच के लिए जिला स्तरीय टीम बनाई गई है। पोस्टमार्टम के बाद जो सामने आता है, उस अनुसार धाराएं बढ़ाई जाएंगी। परिजन आक्रोशित हैं, उन्हें समझाइश दी गई है। अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News