शिवपुरी मेडिकल अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, 12 माह की बेटी का चल रहा था निमोनिया का इलाज

Published on -

Shivpuri Medical Hospital Female Suicide : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रविवार रात मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने सुसाइड कर लिया। 22 वर्षीय महिला अनीता आदिवासी अपनी 12 महीने की बेटी का इलाज करवाने आई थी। बच्ची को निमोनिया था और उसे बच्चों की यूनिट में भर्ती किया गया था, बताया जा रहा है कि अचानक इस वार्ड से महिला बाहर निकली, और वार्ड के बाहर बैठे अपने ससुर के पैर छूए और फिर वह अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे कूद गई, महिला को पकड़ने नर्स पीछे दौड़ी लेकिन उसके बावजूद महिला को वह पकड़ नहीं पाई और महिला कूद गई।

मौत को गले लगाने से पहले पति से की बात  

अनीता शिवपुरी जिले के देहगांव की रहने वाली थी, बताया जा रहा है कि अनीता आदिवासी 20 जनवरी को अपनी बेटी को लेकर यहां आई थी। निमोनिया होने के कारण उसकी बेटी को भर्ती कर लिया गया था। हालांकि बेटी की स्थिति नॉर्मल थी, वही महिला के ससुर श्रीलाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे रहे थे। मेरी पोती मेडिकल कॉलेज के चौथे माले पर बने पीआईसीयू में भर्ती है। बहू अनीता उसके साथ ही अंदर थी। बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी परिजन लगातार नर्स से ले रहे थे। इसी बीच अचानक बहु वार्ड से बाहर दौड़ते हुए आई और उसने मेरे पैर छूए, मै कुछ समझ नहीं पाया, इसी दौरान अंदर से नर्स मेरी बहु के पीछे दौड़ती हुई आई और उसने मेरी बहु को पकड़ो पकड़ो कहकर चिल्लाया मै कुछ समझ पाता इससे पहले ही बहु मेरी आँखों के सामने ही चौथी मंजिल से नीचे कूद गई।  अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि सुसाइड से पहले महिला ने फोन पर बात की थी। संभवत: फोन पर उसका पति बुद्धू आदिवासी था। वह करीब ढाई महीने पहले काम करने महाराष्ट्र गया था। बेटी की अचानक से तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इस कारण वह पति से घर आने का कह रही थी। पति ने जल्दी आने में संभवत: असमर्थता दर्ज कर कराई थी। प्रारंभिक तौर पर इसे भी सुसाइड का एक कारण माना जा रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News