भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जिला मुख्यालय श्योपुर से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के सभी जिलों के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में ऑनलाइन 23 करोड़ 19 लाख रुपये की राहत राशि पहुँचाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्योपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत डबरा के ग्राम सेंमरी निवासी श्लाखन सिंह सहित संभाग के अन्य जिलों के बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद किया। साथ ही सरकार की ओर से मिली राहत और सर्वे के संबंध में जानकारी ली। प्रदेश सरकार अब तक बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 52 करोड़ रूपए से अधिक राशि पहुँचा चुकी है।
चिंता न करें आप सबको संकट से पार निकालकर ले जायेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तंगी जरूर है, पर चिंता न करें आप सबको बाढ़ आपदा के संकट से पार निकालकर ले जायेंगे। प्रदेश सरकार राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। बाढ़ से हुए हर प्रकार के नुकसान की भरपाई करने की सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। सरकार ने तत्काल सर्वे कराकर राहत पहुँचाने का काम किया है, जिसमें समाज का भी सहयोग मिला है। तात्कालिक तौर पर बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6 हजार रूपए, 50 किलो अनाज व रोजमर्रा जरूरतों का अन्य सामान मुहैया कराया गया है। साथ ही सर्वे के आधार पर आर्थिक राहत भी खातों में पहुँचाई गई है।
ये भी पढ़ें – Dabra News: बेख़ौफ़ हुए अपराधी, दिन दहाड़े पुलिस बल पर हमला, ASI और आरक्षक घायल
सहायता के लिए तीन सूत्रीय रणनीति
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने कहा कि बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों की मदद और खराब हुई अधोसंरचना को फिर से खड़ा करने के लिये प्रदेश सरकार ने तीन सूत्रीय रणनीति बनाई है। पहला काम हर बाढ़ प्रभावित परिवार के नुकसान की भरपाई करने के लिये राहत, दूसरा काम जिन लोगों के मकान बाढ़ में उजड़ गए हैं उनके फिर से नए मकान बनवाकर पुनर्वास और तीसरा काम बाढ़ से ध्वस्त हुई अधोसंरचना मसलन सड़क, विद्युत लाईन, पुल-पुलिया, अस्पताल, स्कूल व आंगनबाड़ी भवन इत्यादि बनवाना। श्री चौहान ने कहा बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुँचाने के लिये सरकार ने 12 विभागों को जोड़कर टास्क फोर्स बनाया है। उन्होंने कहा तात्कालिक राहत के साथ-साथ मकान बनाने के लिये एक लाख 20 हजार, दुधारू पशु की मृत्यु पर 30 हजार, बैल की मृत्यु पर 25 हजार, बकरा-बकरी इत्यादि की मृत्यु पर 3 हजार रूपए की आर्थिक राहत दी जा रही है। साथ ही फसल नुकसान की भरपाई भी सरकार आरबीसी के प्रावधानों के तहत करेगी।
ये भी पढ़ें – जन अभियान परिषद ने किया कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, मंत्री,सांसद,विधायक रहे मौजूद
दावे-आपत्तियों का निराकरण भी सुनवाई कर करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए कि सर्वे का काम पूरी पारदर्शिता एवं संजीदगी के साथ पूर्ण कराएं। सर्वे सूची पंचायत भवन पर चस्पा कर दावे-आपत्तियां ली जाएं। साथ ही प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण विधिवत सुनवाई कर किया जाए, जिससे सभी संतुष्ट हो सकें। उन्होंने स्थानीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से भी इस काम में सहयोग करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें – MP Politics: मप्र सहित नेशनल पॉलिटिक्स में बने रहेंगे Kamalnath, हाईकमान को दिया ये ऑफर!
खेतों में जमा हुई सिल्ट सरकार अपने खर्चे पर हटवायेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ प्रभावित लोगों को यह भी भरोसा दिलाया कि जिन किसानों के खेतों में बाढ़ की वजह से सिल्ट जमा हो गई है उसे हटवाने का काम भी सरकार अपने खर्चे पर करेगी।
#Sheopur में ग्वालियर, चंबल संभाग एवं विदिशा ज़िले के बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि का ई-वितरण एवं संवाद। https://t.co/6d0JERgx19
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 19, 2021
ग्वालियर-चंबल संभाग और अन्य क्षेत्रों में पिछले दिनों भीषण बाढ़ आई। लोगों के घर बह गए, पशु बह गए, फसलें नष्ट हो गईं, पुल-पुलिया, सड़क, बिजली के खंभे टूट गए। लेकिन चिंता न करें। पुनर्निर्माण और राहत राशि देने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/1uuH6xZqka
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 19, 2021
प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए और #SDRF, #NDRF, सेना और प्रशासन ने मिलकर प्रयास किया। हम सब जान तो बचाने में सफल रहे, लेकिन सामान नहीं बचा सके।
आपको राहत देना हमारी प्राथमिकता है। हम तेजी से राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्य कर रहे हैं : सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/K0cOOHM5cO
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 19, 2021
हमने राहतकार्य के लिए 12 मंत्रियों की टास्क फोर्स बनाई, 12 विभागों को जोड़कर उसकी नियमित बैठक हो रही है। हम राहतकार्य का लगातार जायज़ा ले रहे हैं। राहत की राशि आज हमने प्रभावितों को दी है। मकान के नुकसान की राहत राशि अलग दी जाएगी।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/wKIMt6Hrty
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 19, 2021
पुनर्वास का मतलब है कि गिरे हुए मकान बन जायें। साथ ही हमने तय किया है कि 6000 की राहत राशि तत्काल दे दी जाये, जिससे रहने हेतु किराये का मकान या तिरपाल की व्यवस्था हो जाये।
5000 रुपये घरेलू सामान के नुकसान तथा गिर गये मकान के निर्माण के लिए योजना अंतर्गत ₹1,20,000 दिये जायेंगे। pic.twitter.com/e6zh9Z4yLS
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 19, 2021
श्योपुर जिले में कई खेतों में सिल्ट जमा हुआ है। उसे हम सरकार के खर्च पर हटवाएंगे। राजस्व, कृषि और पंचायत विभाग के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी नुकसान का आकलन करेगी और पूरी सूची बनाकर पंचायत भवन में चिपका दी जाएगी। pic.twitter.com/uGCMhaelm5
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 19, 2021
मैं सभी बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि चिंता न करें, हम आपको संकट के पार निकालकर ले जायेंगे।
श्री @nstomar जी के साथ श्योपुर से वी.सी. से ग्वालियर-चंबल संभाग व विदिशा के 20,481 बाढ़ प्रभावितों के खातों में 23.19 करोड़ राशि ट्रांसफर की। https://t.co/R37UEWdNEM https://t.co/Az5qifJ6lH pic.twitter.com/KNlUfhC1mT
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 19, 2021