Short Film Festival Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मध्य भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। 9 और 10 अप्रैल को रखे थे इस स्टेबल में कई जाने-माने कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इस फंक्शन के दौरान सिलेक्ट की गई 45 फिक्शन और नॉन फिक्शन फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाने वाला है।
इस फंक्शन में हिमानी शिवपुरी, संजय मिश्रा समेत कई प्रसिद्ध एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शामिल होने वाले हैं। जो यहां आने वाले लोगों को फिल्म निर्माण के गुरु सिखाते नजर आएंगे।
Short Film Festival Ujjain की शुरुआत
9 अप्रैल को कालिदास संस्कृति अकादमी में इस कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत हुई। उज्जैनी शर्ट फिल्म फेस्टिवल के मीडिया प्रभारी डॉ उदित्य सिंह सेंगर ने इस बारे में जानकारी दी है।
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि मालवा क्षेत्र के कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विषयों पर तैयार की गई फिक्शन और नॉनफिक्शन शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा।
View this post on Instagram
ये हस्तियां होंगी शामिल
कार्यक्रम के सह संयोजक दीपक परियानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन के लिए रखे गए इस फेस्टिवल में एक्टर संजय मिश्रा, राजेश कुमार, डायरेक्टर राज शांडिल्य और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के रूप से शामिल होने वाले हैं।
इसके अलावा आकाशदीप अरोड़ा, कुमार कंचन घोष, हिमानी शिवपुरी, प्रोडक्शन डायरेक्टर देवेंद्र मालवीय, मनिक बत्रा समेत अन्य लोग आमिल होने वाले हैं जो अलग-अलग विषयों पर सत्र और कार्यशाला को संबोधित कर फिल्म निर्माण के गुर सिखाते नजर आएंगे।
विजेता को मिलेगा पुरुस्कार
इस कार्यक्रम के संयोजक राकेश शर्मा है जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंत में विजेता को 1 लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली है। ये राशि फिक्शन और नॉन फिक्शन कैटेगरी में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले प्रतिभागियों को दी जाएगी। इसके अलावा बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर के अवॉर्ड्स भी दिए जाने वाले हैं।