Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की चहल कदमी देखने को मिल रही है। ठंड का मौसम आते ही सभी जंगली जानवर अपने इलाके में घूमते फिरते हुए नजर आते हैं। बता दें कि यहां पर अनुकूल वातावरण होने के कारण बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघिन के साथ उसके चार बच्चे नजर आए हैं, जो कि पर्यटकों के सामने घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
मस्ती करते दिखे 4 शावक
पर्यटकों को देखकर भी वह मदमस्त चाल में चलते रहते हैं। वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया गया कि यह 4 दिन पहले की है, जिसे धर्मेंद्र भूर्तिया ने वायरल किया है। वीडियो में बाघीन T28 दिखाई दे रही है और इसमें उसके साथ तीन बच्चे हैं, जो उसके पीछे-पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो में एक बच्चा नजर नहीं आ रहा क्योंकि वह काफी ज्यादा पीछे चल रहा है, लेकिन फोटो में उसकी तस्वीर देखी जा सकती है।
CCF ने कही ये बात
सीसीएफ अमित दुबे ने बताया कि फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वीडियो कब का है, लेकिन वीडियो में जो भी बाघिन दिखाई दे रही है वह T28 है जो अपने बच्चों के साथ घूम रही है। यहां पर एक बड़ा तालाब है, इसलिए हो सकता है कि बाघिन अपने बच्चों को पानी पीने के लिए वहां पर लेकर जा रही हो।