Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां पर चोरी, तो कभी डकैती जैसे मामले सामने आते रहते हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शिकंजा कसने की कार्रवाई भी की जाती है। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, दोनों ही मामलों में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर सफलता प्राप्त की गई।
पहला मामला
पहला मामला पपौंध थाना क्षेत्र का है। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल से नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 15 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान ओमप्रकाश प्रजापति और राकेश जायसवाल के रूप में की गई।
दूसरा मामला
दूसरा मामला खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौंजा गांव का है। जब पुलिस ने प्रेमलाल को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1.37 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत ₹12000 बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जंगल के रास्ते गांजा बेचने जा रहा था, जिसे फिलहाल पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।
पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ही मामले में कुल 3 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।