MP में एक और बस हादसा, 26 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

सीधी। मध्य प्रदेश में गुरुवार का दिन हादसों के नाम रहा। रीवा जिले में हुए भीषण सडक़ हादसे के बाद सीधी जिले में भी बस दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकरा के पास जंगल में गुरुवार को सुबह एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए, वहीं 6 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

कुसमी थाना पुलिस के मुताबिक, महाबली ट्रैवल्स की बस गुरुवार को सुबह कुसमी से सवारी लेकर सीधी जा रही थी। बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे। सुबह करीब 9.30 बजे ग्राम शिकरा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 26 लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुसमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीधी जिला अस्पताल रैफर किया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बस की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल, घायलों के नाम सामने नहीं आ पाए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News