सीधी सांसद रीति पाठक कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी कार्यकर्ताओं में हड़कंप

सीधी, पंकज सिंह। सीधी सांसद रीति पाठक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उन्होने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। रीति पाठक ने लिखा है कि मेरे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करा लें। मैं डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिनों तक आइसोलेट रहूंगी। रीति पाठक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। साथ ही ये देखा जा रहा है कि वे पिछले दिनों किस किससे मिली थी और अब उन सभी का टेस्ट कराया जाएगा।

इससे पहले इससे पहले सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश विजयवर्गीय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। वही प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की भी दूसरी जांच रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है।

https://twitter.com/RitiPathakSidhi/status/1300745844568674304

https://twitter.com/RitiPathakSidhi/status/1300744391040970752

सीधी सांसद रीति पाठक कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी कार्यकर्ताओं में हड़कंप

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News