किसान और युवाओं की खुशहाली से ही प्रदेश का होगा विकास, वादा निभाऊंगा : सीएम

Published on -

सिंगरौली //राघवेन्द्र सिंह

 सिंगरौली/बैढ़न:- प्रदेश में किसानों एवं युवाओं के खुशहाली के बगैर प्रदेश की तरक्की नहीं मानी जा सकती हमने ये तय किया है कि प्रदेश के किसानों एवं युवाओं को समृद्ध बनाएंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पहले सिंगरौली दौरे पर एनसीएल ग्राउंड में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कि जुमलेबाजी अब जनता जान चुकी है तरह-तरह के प्रलोभन देकर सासन सत्ता में आए जनता के हित में काम नहीं कर पाए हमने किसानों युवाओं से जो वादा किया है पूरा कर रहे हैं इस मौके पर उन्होंने जिले के

19 हजार 500 किसानों का कर्जमाफी प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए गौड़ सिचाई परियोजना पर कहा कि 1072 करोड़ से तैयार होगी उन्होने कहा कि गौशाला निर्माण हो वार्ड एवं ग्राम पंचायत में भी किया जायेगा 

इसके पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा देते हुए शिवराज सरकार के ऊपर तीखे प्रहार किए


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News