रिलायंस पॉवर के ऐश डैम फूटने पर कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार
सिंगरौली जिले में रिलायंस पॉवर प्लांट के ऐश डैम के फूटने से सासन में तबाही का मंजर चारो तरफ देखते नही बन रहा है | जहाँ तक नजरे जाती है सिर्फ मलबा ही दिखाई देता है, हर तरफ ऐश डैम के फूटने और उसके तबाही के चर्चाये जोरो पर है| वही सिंगरौली जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी ने रिलायंस कंपनी के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए कहा है कि व्यस्क मृतक को 10 लाख एवं मृतक बच्चे के परिजन को 5 लाख रुपये व वारिस सदस्य को नौकरी साथ मे आश्रित परिजन को 7950 रुपये वर्तमान शासकीय प्रचलित दर पर जीवन निर्वाह भत्ता कंपनी को देना होगा|

गौरतलब है कि सिंगरौली जिले के सासन में रिलायंस का फ्लाई ऐश डैम फूटने से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। आपको बता दे कि बीते दिन रिलायंस पॉवर प्लांट का ऐश डैम फूटने से चारो तरफ पानी और राखड़ ही नजर आ रहा है। वही आज सुबह बनारस से एन डी आर एफ के टीम सिंगरौली के सासन में पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा। वही प्रशासन द्वारा ड्रोन कमरे से लापता लोगो की छनबीन करने की कोशिश की जा रही है। अब तक एक 3 वर्ष के मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News