सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। जिले मे लगातार बालू के दामों में इजाफा हो रहा है, जिसके कारण स्थानीय गरीब व ठेकेदारों को बढ़ी हुई कीमतों में बालू मिलने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ये आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने जिला कलेक्टर को बढ़े हुए दाम वापस लेने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि साल भर से आरकेडी सी कंपनी को रेत की खदान आवंटित होने के साथ ही लगातार जिले में रेत के दरों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्रीय गरीब जनता व ठेकेदार बढ़ी हुई कीमतों में बालू खरीदने को मजबूर हैं, जिसके कारण क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह बाधित होता दिख रहा है। साथ ही चितरंगी क्षेत्र के सोन घड़ियाल अभ्यारण में सोन नदी पर रेत की निकासी पर रोक लगाए जाने हेतु सिंगरौली कलेक्टर को अवगत कराया। रेत के ठेकेदार आरकेडीसी कम्पनी द्वारा पीसी मशीन द्वारा रेत कि लोडिंग कराए जाने कि शिकायत लगातार जनता के द्वारा व समाचारों पत्रो मे माध्यम से समाचार आ रहे हैं जिसके कारण स्थानीय युवकों को रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तत्काल पूर्व की भांति रेत की दर 16 रूपये प्रति फीट रखे जाने हेतु कलेक्टर को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला ,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह ,प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू व रमाशंकर पनिका मौजूद रहे।