नाकाम सिस्टम: बेटी का शव खाट पर रख 35 किलोमीटर चला पिता, गर्भवती महिला ने जंगल में दिया बच्चे को जन्म

सिंगरौली, राघवेंद्र सिंह गहरवार। जिले में दिल झकझोर देने वाले मामले सामने आए हैं, जिसमें एक पिता को अपने बेटी का शव खाट पर लेकर 35 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा। वहीं एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस न मिलने के कारण जंगल में बच्चे को जन्म दिया। सिस्टम की अनदेखी की इन शर्मनाक तस्वीरों को देखकर कई सवाल खड़े हो गए। क्या हम इंसानी बस्ती में रहते हैं या फिर वाकई ये सिस्टम सड़ गया है जिसके चलते एक लाचार बाप खटिया पर अपने बेटी के शव को लेकर पैदल चलने को विवश हो गया।

इंदौर: पति की कोरोना से हुई मौत तो पत्नी ने हॉस्पिटल की 9 वीं मंजिल से कूद कर दी जान


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।