सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी के सतत् निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी है। कल देर शाम भी एक शराब तस्कर को 50 लीटर से अधिक हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी अनुसार बीती शाम मुखबिर के सूचना के आधार पर झिगुरदह खदान में चल रहे प्राइवेट कंपनी के पास छुपाकर 2 जरकीनों में रखी गई कुल 56 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में दिलीप कुमार भारती पिता गौरीशंकर भारती निवासी पंजरेह बस्ती को अपराध क्रमांक 395/ 20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में 14 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर 300 लीटर शराब जब्त की गई है।
वहीं एक अन्य मामले में बदमाश उमेश मिश्रा निवासी साईं नगर कॉलोनी को धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते हुए पकड़ा गया है। उक्त आरोपी को धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के ऊपर पूर्व में भी 10 अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष चंदेल, अजीत सिंह, अरविंद चौबे, डी एन सिंह, राजवर्धन सिंह, बृहस्पति पटेल, आरक्षक संजय सिंह परिहार व मंगलेश्वर शामिल रहे।