MP Police Transfer : मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर जारी है। वहीं पुलिस विभाग (MP Police Department) में लगातार फेरबदल किया जा रहा है। रविवार को (2 जुलाई 2023) पुलिस अधीक्षक द्वारा सूची जारी की गई। जिसमें निरीक्षक व उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्र.आरक्षक, आरक्षक, कार्य.प्र.आरक्षक, के स्थानांतरण (Transfer) किए गए। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बड़ा फेर बदल करते हुए रविवार को इधर से उधर किये गए है।
सिंगरौली पुलिस विभाग में रविवार को तबादला आदेश जारी हुए हैं, दो अलग-अलग आदेशों में थाना और चौकीयो में बड़ी सर्जरी की गई है। इन दो सूची में 212 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जिसमें मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यू.पी सिंह को अजाक थाने की कमान दी गई है, वही निरीक्षक अशोक सिंह परिहार को मोरवा थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार को थाना मोरवा से सासन चौकी प्रभारी बनाया गया है,उप निरीक्षक संदीप नामदेव को चौकी प्रभारी सासन से चौकी प्रभारी बंधौरा बनाया गया है,उपनिरीक्षक अभिमन्यु द्विवेदी को चौकी प्रभारी निवास से चौकी प्रभारी जयंत बनाया गया है,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया को चौकी प्रभारी जयंत से चौकी प्रभारी निवास बनाया गया है। उपनिरीक्षक शीतला यादव को चौकी प्रभारी गोरबी से मोरवा थाना कर दिया गया है वहीं उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव को लंघाडोल थाना प्रभारी से चौकी प्रभारी नौडिहवा बना दिया गया है, उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को बन्धौरा चौकी प्रभारी से थाना बरगवां कर दिया गया है,उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को मोरवा थाना से थाना प्रभारी लंघाडोल बनाया गया है,वहीं उप निरीक्षक विनय शुक्ला को मोरवा थाना से चौकी प्रभारी गोरबी बनाया गया है, नीरज सिंह चौहान को बैढ़न थाना से चौकी प्रभारी गोभा बनाया गया है।
यहाँ देखे सूची
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”479499″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”479500″ /]
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट