सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। जिले के ग्राम पंचायत ढेंकी के आंगनबाड़ी क्रमांक 1 और क्रमांक 2 पर पिछले 39 दिन से नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आखिरी बार 9 मार्च को एएनएम आंगनबाड़ी में आई थी, जिनके बाद से टीकाकरण व जांच करने कोई नहीं आया। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम के द्वारा नवजात बच्चों को दवा पिलाना व टिका लगाने का काम किया जाता है ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हो। वहीं गर्भवती महिलाओं को भी एएनएम के द्वारा जांच कर दवा देने व टिका लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें:-शिवपुरी : बोरवेल में गिरी मासूम, 14 वर्षीय बालक ने बचाया,टला बड़ा हादसा
मामले में जब खुटार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभय रंजन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम ढेंकी में जो एएनएम जाती थी उनका तबादला हो गया है, इसलिए जांच व टीकाकरण नही हो पा रहा है। वहीं सीएमएचओ एन के जैन से बात करने की कोशिश की कई तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। हाल ही ट्रामा सेंटर की अव्यवस्था को लेकर जिला पंचायत सीईओ और जिला कलेक्टर सीएमएचओ के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।