Sat, Dec 27, 2025

चितरंगी टीआई के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की मांग

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
चितरंगी टीआई के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की मांग

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली जिले (Singrauli District) के चितरंगी (Chitrangi) में आज एनएसयूआई (NSUI) द्वारा चितरंगी टीआई द्वारा अनुचित कार्रवाई के विरोध में रैली निकाली गई। जो जिला अध्यक्ष पंकज पांडे के नेतृत्व में कॉलेज मोड़ से होते हुए एसपी कार्यालय पहुंची। जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें…छिंदवाड़ा में भारतीय मजदूर संघ और एटक यूनियन का विरोध-प्रदर्शन, महाप्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि चितरंगी पुलिस द्वारा 4 तारीख को एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रशांत सिंह को उनकी दुकान से उठाकर थाने ले गई जहां उन्हें दिनभर बंद रखा गया। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि कार्यकर्ता प्रशांत का जो भी अपराध है उसे सार्वजनिक किया जाए अन्यथा चितरंगी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा कर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जाए।

जिला अध्यक्ष पंकज पांडे का कहना है कि चितरंगी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई निंदनीय है। कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को तंग करना बंद करो। पुलिस प्रशासन से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसी भाजपा के कार्यकर्ता के घर पर इस तरह से गाड़ी पहुंची। इस तरह से पुलिस लेकर जा सकते हैं क्या ? अन्य लोगों में दूसरी कानून व्यवस्था लागू है क्या अपने हक और अधिकार की बात को रखना आवाज उठाना अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस अधीक्षक महोदय ये लिखित में दें की सिंगरौली में कोई अपने हक और अधिकार की बात नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें…कोर्ट का फैसला : बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को आजीवान कारावास