मासूम से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने एक घंटे में किया गिरफ्तार

Published on -

सिंगरौली //खुटार //राघवेन्द्र सिंह

बीते दिन खुटार में जब में एक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व सरस्वती पूजा का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय अविनाश शर्मा पिता कमलेश शर्मा निवासी भाड़ी एक 6 वर्ष के मासूम के साथ विद्यालय के शौचालय में दुष्कृत्य कर रहा था जब बच्चा रोते हुए बाहर निकला तो वहाँ मौजूद लोगों ने अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपी अविनाश शर्मा को पकड़ने की कोशिश की | लेकिन आरोपी भाग निकला जिसके बाद मासूम पीड़िता को उसके परिजन घर लेकर चले गए आज सुबह जब पीड़िता के परिजन मासूम बच्चे को लेकर कोतवाली थानान्तर्गत खुटार चौकी में लेकर पहुंचे तो खुटार चौकी प्रभारी पवन शुक्ला कोतवाली टी आई मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मामले को संज्ञान में लेते हुए महज 1 घन्टे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार किया |

आपको बता दे कि जब पुलिस अविनाश शर्मा को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचे जहां आरोपी अविनाश शर्मा पुलिस को देखकर घर के अंदर भाग गया जैसे ही उसे पकड़ने के लिए पुलिस घर मे घुसने को कोशिश की घर की महिलाएं दरवाजे पर खड़ा होकर पुलिस का रास्ता रोक ली और पुलिस के साथ अभद्रता से पेश आने लगी उधर आरोपी अविनाश शर्मा मौका देख घर के पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश कर रहा था तभी खुटार चौकी की पुलिस टीम बड़ी ही सूझबूझ के साथ घर के पीछे आरोपी की घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया |

उक्त कार्यवाही में खुटार चौकी प्रभारी पवन शुक्ला, ASI अबुशमन प्रधान, आरक्षक दीपनारायण, आरक्षक दिलीप धाकड़ व पुष्कर पोरवाल की भूमिका रही


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News