रिश्वत लेते रंगे हाथों रेंजर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

Published on -
MP News

सिंगरौली, डेस्क रिपोर्ट। जप्त जेसीबी को छोड़ने के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रेंजर को रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है, रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में सिंगरौली जिले में आवेदक तीरथ प्रसाद गुर्जर से रेंजर गोपाल उइके ने 40 हजार की रिश्वत मांगी थी, आवेदक 20 हजार पहले दे चुका था और 20 हजार के लिए रेंजर उस पर दबाव बना रहा था।

यह भी पढ़ें… 2 अप्रैल को लॉन्च होगा SAMSUNG का नया स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mah की बैटरी, ₹25,000 होगी कीमत   

जिसके बाद आवेदक तीरथ ने रीवा लोकायुक्त में इसकी शिकायत की, जिसके बाद तीरथ से मिले सबूत और मोबाईल पर बातचीत के आडियो कॉल के बाद रीवा लोकायुक्त ने रणनीति बनाते हुए रविवार का दिन तय किया गया, रविवार को रेंजर ने आवेदक को रिश्वत के 20 हजार लेकर अपने सिहावल स्थित घर बुलाया, जैसे ही आवेदक तीरथ ने रेंजर गोपाल को 20 हजार दिए, उसी वक़्त मौके पर मौजूद लोकायुक्त ने रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया। आवेदक की जेसीबी वन विभाग ने जब्त की थी जिसे छोड़ने के एवज में रेंजर ने 40 हजार रिश्वत मांगी थी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News