सिंगरौली: कलेक्टर की पहल के बाद जिले में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार

घातक बीमारी कोरोना वायरस के कहर से देश के नागरिकों को बचाने और इसे फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च को रात 12 बजे से 21 दिन के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा लॉक डाउन घोषित कर दिया गया, ताकि इस घातक बीमारी का प्रकोप एक से दूसरे के जरिये फैलने न पाए वही स्वच्छता और सावधानी बरतने की बात भी कही गई। मुख पर मास्क लगाने सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोने और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखे, अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, वही लॉक डाउन के तरह केवल रोजाना जरूरत वाली दुकान जैसे कि किराना दुकान, सब्जी दुकान, दुग्ध और मेडिकल एक निर्धारित समय तक खुले रहेंगे लेकिन इन दुकानों पर लोगो का भीड़ का जमावड़ा न लगने पाए उसके लिए जिले का नेतृत्व कर रहे जिला कलेक्टर के.वी.एस चौधरी के द्वारा इन दुकानों को निर्देशित कर दुकान के बाहर एक – एक मीटर की दूरी बार सफेद गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पहल करने की बात कही गई। जिसका असर आज किराना, मेडिकल स्टोर के दुकानों पर देखने को मिला सोशल डिस्टेंस की पहल सबसे पहले बुरहानपुर के मेडिकल स्टोर से सुरु की गई थी अब हर जिला इसका पहल कर रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News