सिंगरौली- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, मोटर दुर्घटना मे मृतक के आश्रितों को 38 लाख 50 हज़ार का क्लेम राजीनामा अवार्ड पारित

लोक अदालत मे कई पक्षकारों के मध्य प्रकरणो का राजीनामा कराया गया।

Singrauli News : सिंगरौली नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय बैढ़न जिला सिंगरौली में शनिवार को किया गया। लोक अदालत मे कई पक्षकारों के मध्य प्रकरणो का राजीनामा कराया गया।  मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बैढन मे लंबित प्रकरण जागवेन्द्र विरुद्ध अदानी लाजिस्टिक मे प्रधान जिला न्यायाधीश आर एन चंद , सदस्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सिंगरौली ने इस लोक अदालत का सबसे अधिक राशि का क्लेम राजीनामा अवार्ड पारित किया। जिसके बाद आवेदक अधिवक्ता हरमीत सिंह तथा अधिवक्ता ए के सिंह ने एक साथ मिलकर 38 लाख 50 हज़ार मे राजीनामा मे सहमति बनाई गयी। उक्त प्रकरण का प्रधान जिला न्यायाधीश आर एन चंद के द्वारा अपने प्रयास से दोनों के साथ समझकर समझोता करने का सफल प्रयास किया।  जिसके बाद दोनों पक्षो ने विचार कर समझोता कर किया लो इस लोक अदालत का सबसे अधिक राशि का रजिमाना हुआ है |

किया राजीनामा 
आवेदक अधिवक्ता हरमीत सिंह के अनुसार उनके द्वारा कई मोटर क्लैम प्रकरण मे आवेदक के पक्ष से पैरवी की जा रही है। आवेदक को उचित मुआवजा दिलाना उनकी प्राथमिकता है।  उन्होने बताया कि प्रकरण को उनके द्वारा मजबूती से माननीय अधिकरण मे पक्ष रखा जा रहा था जिसके परिणाम है कि बीमा कंपनी गो डिजिट द्वारा उनके अधिवक्ता के माध्यम से राजीनामा किया गया।  इस प्रकरण मे आवेदकगण की ओर से अधिवक्ता हरमीत सिंह ने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ प्रस्तुत किया था जिससे अधिक से अधिक क्षतिपूर्ति राशि आवेदकगण को दिलाया जाए।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj