Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने नाबालिग सहित 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी से पूछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से…
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, काफी दिनों से जिले के विभिन्न थानों में बाइक चोरी की खबरें सुर्खियों में थीं। अकेले कोतवाली क्षेत्र से कुछ दिनों के भीतर 5 कीमती बाइक चोरी हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कई थाना प्रभारियों के साथ कर्मचारियों की टीम गठित की और चोरों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई। इसी बीच पुलिस को चोर गैंग के एक आरोपी का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने मधु साकेत नामक आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में दूसरे आरोपी कृष्णा साकेत भी हाथ लगा। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को 4 नाबालिक आरोपियों की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने दबिस देकर बाइकों को जब्त कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
इलाके में बाइक चोरी की खबर मिलते ही पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कि। वहीं, जब्त किए गए बाइक की कीमत 20 लाख रुपएके आसपास बताई जा रही है। फिलहाल, सभी से पूछताछ की जा रही है। आगे और भी चोरियों के खुलासे हों। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिक आरोपी ऐसा था जिसके पिता मोटरसायकिल मैकेनिक थे, जिस कारण उसे बाइक के हर पार्ट और एक्टिविटी की जानकारी थी। उसने इस वारदात को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- एस.के वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इनका रहा सराहनीय योगदान
वहीं, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा टीम को पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली सुधेश तिवारी बंसल, उनि रामजी शर्मा, सउनि उमेश द्विवेदी, आर. अभिमन्यु उपाध्याय, वृजेन्द्र धाकड़, अजय सहित अन्य अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।
सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट