सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली टी आई के मार्गदर्शन में खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा के तहत गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान यातायात सड़क सुरक्षा के बारे में समझाते हुए कहा गया कि आपकी जिंदगी कीमती है घर मे कोई आपका इंतजार करता रहता है आपसे जुड़े बहुत रिश्ते इस दुनिया मे है यातायात नियमो की अवहेलना कर खुद के साथ अन्य लोगो की जिंदगी को खतरे में न डाले खुटार चौकी प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हादसों का मुख्य कारण होता है। दुपहिया वाहन चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें तथा तीन सवारियां एक साथ सफर ना करें। उन्होंने कहा कि बसों में छत पर बैठ कर सफर न करे व गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए, रात्री में डीपर का प्रयोग करते हुए धुंध के समय फॉग लाइट का प्रयोग करें, वाहन अपने निर्धारित गति सीमा में चलानी चाहिए वही नियमो का पालन करने वालो को खुटार पुलिस द्वारा धन्यवाद कहते हुए फूल देकर कहा गया कि नियमो का पालन करते रहना चाहिए।
राजीव गांधी स्कूल में भी छात्र छात्राओं को पम्पलेट बाटकर यातायात नियमो की दी जानकारी। वही सड़क सुरक्षा को लेकर खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान द्वारा काजन में राजीव गांधी स्कूल में यातायात नियम वाला पम्पलेट बाँटते हुए छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के बारे में बताते हुये कहा कि आप सभी अपने अपने घरो में ये पम्पलेट देते हुए अपने अपने अभिभावकों को बताये की हमेशा दो पहिया गाड़ी चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग करे व तीन सवारी गाड़ी पर न बैठे वही 4 व्हीलर गाड़ी चलाते समय सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग करे। इस मौके पर प्रधान आरक्षक संतोष कुमार वैश्य,इंद्रभान सिंह,रामजी पाण्डेय,आरक्षक पुष्कर पोरवाल,दिलीप धाकड़,गुलाब सिंह,मुनेंद्र मिश्रा व संजीत कोल उपस्थित रहे।