Green Field Data Center: प्रदेश का पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर इंदौर में हो सकता है शुरू, एमपीआईडीसी से कंपनी ने मांगी जमीन

Green Field Data Center: इंदौर में जल्द ही मध्यप्रदेश का का पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर शुरू हो सकता है। दरअसल इंदौर में डाटा सेंटर खोलने में डाटा प्रोवाइडिंग सेक्टर में एशिया की रेटेड-4 कंपनी कंट्रोल-S ने रुचि दिखाई है। इसके लिए इंदौर में कंपनी को लगभग 60 हजार वर्ग फीट जमीन की आवश्यकता है।

Rishabh Namdev
Published on -

Green Field Data Center: मध्यप्रदेश का पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर जल्द ही इंदौर को मिल सकता है। इसके साथ ही इसे डाटा प्रोवाइडिंग सेक्टर में एशिया की रेटेड-4 कंपनी ही शुरू कर सकती है। दरअसल कंपनी आईआईएम के पास अपना प्रोजेक्ट जल्द ही लाने का सोच रही है।

जिसमे लगभग कंपनी 300 करोड़ का निवेश कर सकती है। दरअसल इससे इंदौर समेत प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसके कंपनी को मार्च में इंदौर में जमीन आवंटित की जा सकती है।

मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के

दरअसल जानकारी के मुताबिक कंपनी को इंदौर में दो जगह जमीन दिखाई गई है। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए पहली जमीन आईआईएम के पास, वहीं दूसरी जमीन शिप्रा के पास दिखाई गई है। कंपनी द्वारा मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशनने को दिए गए प्रस्ताव में बताया गया है कि कंपनी मप्र का पहला ग्रीन फील्ड डाटा सेंटर इंदौर में खोलना चाहती हैं। इसके लिए कंपनी को 1.7 एकड़ जमीन चाहिए। दरअसल कंपनी ने 60 हजार वर्ग फीट कुल जमीन बिल्टअप एरिया के रूप में मांगी है।

पांच फेस में होगा पूरा :

वहीं रिपोर्ट के अनुसार प्रोजेक्ट पांच फेस में पूरा हो सकता है। हर एक फेज में 12 हजार वर्ग फीट जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए कंपनी को आईआईएम के पास की जमीन पसंद आई है। दरअसल इसका मुख्यकारण है की इस जमीन से से टीसीएस कंपनी की दूसरी लगभग 23.7 किमी है तो वहीं क्रिस्टल आईटी पार्क 13.3 किमी पड़ेगा। जानकारी दे दें की कंपनी द्वारा चुनी गई इस जमीन की एयरपोर्ट से दूरी 16 किमी है। जबकि कंपनी को दूसरी जमीन शिप्रा के पास दिखाई है, जो इंदौर से लगभग 25 किमी की दूरी है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News