Manipur Crisis News: मणिपुर में फिलहाल चल रही हिंसा की स्थिति के बीच ये जानकारी सामने आई है कि यहां के इंफाल इलाके में मध्य प्रदेश के 30 छात्र फंसे हुए हैं। इसमें खंडवा के 3 छात्रों समेत प्रदेश के अन्य इलाकों के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। ये सभी यहां इंफाल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए गए हैं और मोबाइल तथा इंटरनेट जैसी सुविधा बंद होने के चलते परिजनों का बच्चों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। सभी सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Manipur Crisis के बीच MP के छात्र
अपने बच्चों के इंफाल में फंसने की जानकारी लेकर जब परिजन पंधाना विधायक राम दांगोरे के पास पहुंचे तो उन्होंने तुरंत की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश वापस लाने की गुहार लगाई है।
विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि इंफाल के एनएसयू विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के 30 छात्र अध्ययन करने के लिए गए हुए हैं। मणिपुर में दंगे के हालात निर्मित होने के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है जिसे देखते हुए मेघालय, नागालैंड और मणिपुर सरकार ने अपने राज्यों के छात्रों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी है। आप से यह अनुरोध है कि खंडवा समेत मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से इंफाल में पढ़ने गए फंसे हुए छात्रों को एयरलिफ्ट कर मध्यप्रदेश वापस लाने की दिशा में जल्द कदम उठाए जाएं।
विधायक का सीएम को पत्र, मणिपुर हिंसा के बीच इंफाल में फंसे एमपी के 30 छात्र…@RamDangoreBJP @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @OfficeofSSC @BJP4MP @BJP4India @VirendraSharmaG @JansamparkMP #ManipurViolence #ManipurRiots pic.twitter.com/hFc8rPZxy2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 7, 2023
मणिपुर हिंसा की बात करें तो यहां पर आदिवासियों और गैर आदिवासी समुदाय में जंग छिड़ी हुई है। जिससे हिंसा का माहौल तब्दील हो गया है। कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है। 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और पूरे राज्य में सीआरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। सेना के जवान लगातार गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं।