इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देश के सबसे स्वच्छ शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने इसका नाम खराब करना शुरू कर दिया है। शहर में एक नहीं बल्कि तीन-तीन जगह खौफ का मंजर रहा। लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए। शहर में पिछले कुछ समय से आपराधिक मामलों में वृद्धि हुई है।
इसी दौरान सोमवार को शहर के मल्हारगंज इलाके से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जहां जिंसी के शंकरगंज में रहने वाला बदमाश नीलेश उर्फ बूची हाथ में तलवार लहराते हुए खुलेआम सड़क पर लोगों को धमका रहा है। इसके कारण स्थानीय लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में दुबक कर बैठ गए। जब बदमाश इस हरकत को कर रहा था तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। लेकिन रहवासियों का आरोप कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
ये भी पढ़े … बीजेपी से भोपाल में महापौर पद के लिए मालती का नाम लगभग तय, इंदौर और ग्वालियर पर मंथन जारी
छुरा दिखाकर महिलाओं को धमकाया
शहर के एक और हिस्ट्रीशीटर सोनू सन्नाटे ने भी बीती रात खूब उत्पात मचाया। शहर के खजराना इलाके की इसहाक कॉलोनी में रहने वाले बदमाश का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दोनों हाथ में तलवार लेकर महिलाओं को धमका रहा है। वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रहवासियों ने बताया था कि सोनू के साथ उसका भाई शाहरुख भी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
इसके अलावा तीसरा मामला सरकारी कार्यालय का है, जहां एक नशेड़ी तलवार लेकर कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंच गया। रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि सतीश जयसवाल नाम का बदमाश नशे में अपने दोस्त और दो बच्चों को लेकर कलेक्टर परिसर आया था। इस दौरान वह कलेक्टर से मिलने की जिद्द कर रहा था। उसने बताया कि उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसने तलवार साथ रखी है। परिसर में उसे जब सुरक्षाकर्मी विक्रम ने तलवार के साथ देखा तो पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई।