पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो युवक की कर दी हत्या, प्रशासन ने आरोपी के ढाबे पर चालय बुलडोजर

Published on -
murder, indore

देवास, डेस्क रिपोर्ट। देवास जिले से हाल ही में एक हत्या (Murder) जा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति को सिगरेट पीने से रोकना भारी पड़ गया। इस चक्कर में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अभी इस मामले को लेकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं प्रशासन ने भी बड़ी कार्यवाई की है। ऐसे में ढाबे पर प्रशासन ने हथोड़ा चलाया है। इतना ही नहीं मृतकों के परिजनों द्वारा आरोपी का घर भी तोड़ने की मांग की गई है। साथ ही ग्रामीणों ने चक्का भी जाम कर दिया।

मामला ये है कि देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र के तहत भोपाल रोड का है। यहां एक पेट्रोल पंप पर एक युवक को सिगरेट पीने से रोका गया तो जिसे रोका उसने ही हत्या कर दी। दरअसल, एक व्यक्ति पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप गया था। लेकिन ऐसे में उसने अचानक सिगरेट जला दी। तब ही पेट्रोल पंप पर खड़े जोजन सिंह और राहुल ने सिगरेट पीने से रोक दिया। जिसके बाद आरोपी फैजान, फारुख, जफर, इरशाद और समीर को ग़ुस्सा आ गया।

कुक्षी में दो समुदाय के बीच दंगे, तैनात किया पुलिस बल

इतने में ही विवाद शुरू हो गया। ऐसे में जोजन सिंह पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उतना ही नहीं एक और युवक घायल बताया जा रहा है। पुलिस अब इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं आरोपियों का ढाबा भी था जिसे परेशान ने तोड़ दिया। वहीं युवक के परिजनों ने भी खूब हंगामा किया। रोड पर जाम कर दिया। ऐसे में अब परिजनों ने आरोपियों के घर और दुकान पर भी कार्यवाई करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में सख्त कार्यवाई की जा सकती है। कैमरा फुटेज को देख कर और सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News